मच्छर हमारे सिर के ऊपर क्यों मंडराते रहते है ?
सिर पर मदराने वाले मच्छरों में ज्यादातर संख्या मादा मच्छरों की होती है। मादा मच्छर कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य पदार्थों ( पसीना, गंध और गर्मी सहित ) में रुचि रखती है जिसे हम लगातार निकालते हैं।
मच्छरो के शरीर पर एंटीना पर सेंसर लगे होते हैं जो इन चीजों को पता लगाते हैं और भोजन के स्रोत का पता लगाने में उनकी मदद करते हैं।
अगर हमारे घने बाल और उन पर कुछ सुगंधित पदार्थ जैसे तेल या जेल लगाया हुआ है, तो इससे भी वह आकर्षित होते हैं।
मच्छरों को कार्बनडाइ ऑक्साइड काफी पसंद होती है, ऐसे में जब भी आप कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। तो सिर के ऊपर उड़ रहे मच्छर को इसकी गंध काफी पसंद आती है। इसी गंध के आकर्षण के चक्कर में मच्छर हमारे सिर के ऊपर मंडराते रहते हैं।
मच्छर को इंसान के शरीर से निकलने वाले पसीने की गंध काफी अच्छी लगती है। आपने अक्सर देखा है कि जिम या कसरत करने के बाद जैसे ही आप बाहर निकलते है मच्छरों की टोली आपके सिर को घेर लेती है। दरअसल सिर में बाल होते हैं ऐसे में वहां का पसीना जल्दी सुख नहीं पाता और मच्छर इसी का फायदा उठाते हैं ।
मच्छरो को बालों में लगाए जाने वाले तेल की खुशबू भी काफी पसंद आती है। मच्छरों को तेल की खुशबू लगते ही
वो आपके सिर के इर्द-गिर्द मंडराने लगते हैं।
मच्छर और कुछ अन्य प्रकार की मक्खियां आमतौर पर निर्जीव जगहों पर संगम (Mating ) करती हैं, जैसे कोई पेड़। लेकिन कभी-कभी ये किसी इंसान या किसी और जानवर के सिर का भी इस्तेमाल करते हैं।
मच्छर विशेष रुप से ऑक्टेनॉल (मानव पसीने में पाए जाने वाले एक रसायन ) के शौकीन है, इसलिए यदि हमें जब बहुत पसीना आ रहा होता है, तो हम इनके आसान लक्ष्य बन जाते हैं।
---------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment