Monday, March 13, 2023

alternative methods of medicine, (आयुर्विज्ञान की वैकल्पिक पद्धतियां)

 आयुर्विज्ञान की वैकल्पिक पद्धतियां


 1. आयुर्वेद जीवन का ज्ञान है जो मानव जीवन के लिए दुख के उत्तरदायी कारकों पर विस्तृत विचार करता है। साथ ही प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों का इलाज में उपयोग कर पूर्ण जीवन काल हेतु स्वस्थ जीवन के लिए उपाय निर्देर्शित करता है। आयुर्वेद - अधिक जानकारी (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)।


2. योग भौतिक मानसिक, नैतिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ जीवन जीने की कला है। यह किसी भी प्रकार से प्रजाति, आयु, लिंग, धर्म, जाति अथवा धार्मिकता से बंधा हुआ नहीं है और उन सभी के द्वारा इसका पालन किया जा सकता है जो अच्छे रहन-सहन संबंधी शिक्षा प्राप्त करना चाहते है और सार्थक जीवन जीना चाहते है। योग - अधिक जानकारी (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)।


3. नैचुरोपैथी अथवा प्रकृति द्वारा देखभाल का विश्वास है कि सभी बीमारियां शरीर में दूषित तत्वों के संग्रहित होने के कारण होती हैं और यदि इसे हटाने की संभावना हो तो उपचार हो जाता है अथवा राहत मिलती है। उपचार हेतु इसमें मुख्य विधियां वायु, जल, ताप गीली मिट्टी और स्थान है। नैचुरोपैथी अथवा प्रकृति द्वारा देखभाल- अधिक जानकारी (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)।


4. भारत में होम्योपैथी का चलन अर्द्धशताब्दी से भी अधिक समय से है। यह देश की जड़ों और परंपराओं में इतनी अच्छी तरह घुल-मिल गई है कि इसे आयुर्विज्ञान के राष्ट्रीय पद्धतियों में से एक माना जाता है और बड़ी मात्रा में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी ताकत समग्र दृष्टिगोचर में निहित है क्योंकि यह मानसिक, भावात्मक, आध्यात्मिक और भौतिक स्तरों पर आंतरिक संतुलन का विकास कर रूग्ण व्यक्ति के प्रति दार्शनिक दृष्टिकोण अपनाती है। होम्योपैथी - अधिक जानकारी(बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)।


5. यूनानी में निर्धारित है कि शरीर में स्वयं की रक्षा की शक्ति होती है जो व्यक्ति की संरचना अथवा स्थिति द्वारा निर्धारित सीमाओं के भीतर किसी भी व्यवधान को सही करने का प्रयास करती है। फिजीशियन केवल इस शक्ति के कार्य से आगे बढ़ने अथवा इसको रोकने के बजाय इसको बढ़ाने में सहायता करता है। यूनानी - अधिक जानकारी (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)।


6. सिद्धा काफी हद तक आयुर्वेद के समान है। इस पद्धति में रसायन का आयुर्विज्ञान तथा आल्केमी (रसायन विश्व) के सहायक विज्ञान के रूप में काफी विकास हुआ है। इसे औषध निर्माण तथा मूल धातुओं के सोने में अंतरण में सहायक पाया गया। इसमें पौधों और खनिजों की काफी अधिक जानकारी थी और वे विज्ञान की लगभग सभी शाखाओं की जानकारी रखते थे। सिद्धा - अधिक जानकारी (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)।


7. एक्यूप्रेशर में शरीर के विशिष्ट भागों पर दाब दिया जाता है अथवा खास मसाज की जाती है ताकि दर्द को नियंत्रित किया जा सके। इस थेरेपी का उपयोग रक्तस्राव को रोकने के लिए भी किया जाता है। यह पारंपरिक चीनी आयुर्विज्ञान से व्युत्पन्न है जो कि दर्द के उपचार का एक तरीका है जिसमें शरीर के विशेष बिन्दुओं पर दाब दिया जाता है, जिन्हें 'एक्युप्रेशर बिन्दु' कहा जाता है।


8. एक्युपंक्चर (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं) आयुर्विज्ञान की प्राचीन चीनी पद्धति है जिसमें शरीर के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पिन चुभाई जाती है। इसका उपयोग दीर्घ स्थायी दर्द जैसे अर्थराइटिस, बरसाइटिस, सिरदर्द, एथलेटिक चोटे, संघात उपरांत तथा शल्य चिकित्सा उपरांत होने वाले दर्द के उपचार में किया जाता है। इसका उपयोग प्रतिरक्षा प्रणाली के ठीक प्रकार से कार्य न करने से संबंधित दीर्घस्थायी दर्द, जैसे सोरिएसिस (त्वचा संबंधी विकार) एलर्जी और अस्थमा के उपचार के लिए भी किया जाता है। एक्युपंक्चर के कुछ आधुनिक अनुप्रयोगों में मद्यव्यसन, व्यसन, ध्रूमपान और खान पान संबंधी विकारों जैसे विकारों का उपचार शामिल है।


9. सामान्यतया टेलीमेडिसिन से तात्पर्य चिकित्सीय देखभाल प्रदान करने के लिए संचार और सूचना प्रौद्योगिकियों का उपयोग करना है। इससे यह साधारण सी बात है कि दो स्वास्थ्य संबंधी प्रोफेशनल किसी मामले पर टेलीफोन पर चर्चा कर लें अथवा यह इतना जटिल भी हो सकता है कि दो विभिन्न देशों में चिकित्सा विशेषज्ञों के बीच वास्तविक परामर्श हेतु सैटेलाइट प्रौद्योगिकी और वीडियो कान्फ्रेंसिंग उपकरण का उपयोग किया जाए। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)(डीआईटी) ने भारत में टेलीमेडिसिन पद्धतियों हेतु मानक परिभाषित करने के लिए सचिव, डीआईटी की अध्यक्षता में ''सूचना प्रौद्योगिकी प्रदत्त सेवाओं के उपयोग द्वारा टेलीमेडिसिन पद्धति के कार्यान्वयन में सहायतार्थ डिजिटल सूचना का मानकीकरण (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)'' पर समिति के विचार विमर्श के माध्यम से पहल की है। साथ ही साथ डीआईटी ने हेल्थकेयर क्षेत्र में विभिन्न स्टेकहोल्डरों की सूचना संबंधी आवश्यकताओं की सक्षमतापूर्वक पूर्ति के लिए "स्वास्थ्य हेतु सूचना प्रौद्योगिकी मूलसंरचना की रूपरेखा" निर्धारित करने हेतु, परियोजना विधि में दूसरी पहल की है। विभाग ने भारत में टेलीमेडिसिन की प्रैक्टिस हेतु विशेष दिशानिर्देश जारी किए है।


Wednesday, November 23, 2022

Best Hindi Shayari | बेस्ट हिन्दी शायरी

 हिन्दी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन


1. हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है, 
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है। 
रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे, 
दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है।    
किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं 
बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है।
चाह के एक बार चाहे फिर छोड़ देना तू, 
दिल तोड़ तुझे जाने की इजाजत आज भी है।


2. ये संगदिलों की दुनिया है, ज़रा संभल कर चलना ऐ दोस्त; यहाँ पलकों पे बिठाया जाता है,नज़रों से गिराने के लिए।


3. मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना, अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..।।

4. बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके, ख्यालों में किसी और को ला न सके. उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए, लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके.

Best Hindi Shayari Collection

5. बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होती है फर्क बस इतना है कि एक मे जिस्म भीग जाता है और दूसरी मे आखे


6. *रुतबा तो 'खामोशियों'का होता है
अल्फ़ाज' का क्या
वो तो मुकर जाते है हालात देखकर।

7. न माझी, न हमसफ़र, न हक में हवाएँ,
कश्ती भी जर्जर, ये कैसा सफर है  मेरे प्रभु।

Best-Hindi-Romantic-Shayari

8. अलग ही मज़ा है फकीरी का अपना,

न पाने की चिंता न खोने का डर है 

9. वो कहते हैं मजबूर हैं हम, ना चाहते हुए भी दूर हैं हम
चुराली है उसने धडकने हमारी,अब भी कहते हैं बेकसूर हैं हम!


Best Hindi shayari Collection

10हम इस काबिल तो नही की कोई हमे
अपना समजे , लेकिन इतना तो यकीन है
की कोई रोयेगा बहोत हमे खो देने के बाद ।

11. मोहब्बत की तलाश में निकले हो तुम अरे ओ पागल,
मोहब्बत खुद तलाश करती है जिसे बर्बाद करना हो।

12. *बहुत दिनों के बाद उसका कोरा कागज़ आया....*
*शायर हूँ साहेब.....लिखी हुई खामोशी पढ ली मैने..*

Best Romantic-Shayari Collection

13. मैंने खुदा से पूछा वो छोड़ गया मुझे , उसकी क्या मजबूरी थी।
खुदा ने कहा ना कसूर इसमें तेरा , ना गलती उसकी थी। मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।

Best-sad-Shayari

14. 
लोग बेवजह ढूँढते है खुदखुशी के तरीके हजार ।
इश्क करके क्यूं नहीं देख लेते एक बार ।।

15. रूह पर भी, दाग़ आ जाता है.....!
जब दिलों में, दिमाग़ आ जाता है..।।

Best Shayari Collection in Hindi

16. माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही….
पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही,

17. जब हम आपको निहारे कोई खलल ना हो,
गैर तो दूर आईने का भी दखल ना हो।

18.  ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

Love Shayari Collection

19. क्या क्या ख्वाब थे जाने कहा खो गए।
तुम भी किसी के साथ हो,,हम भी किसी के हो गए।।

20. तख़्त-ओ-ताज पर थे कभी
आज खाकसार हो गए।
हमने उनपर खुद को खर्च किया इस तरह
हम खुदपर ही उधार हो गए।।

21. ढूंढा करोगे हर किसी में मुझे एक दिन ऐसा मंजर भी आयेगा ,  हम याद भी आयेंगे औऱ आँखो में समंदर भी आयेगा !

22. आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती, दर्द न होता तो खुशियों की किंमत न होती,पूरी करता रब यूँ ही सबकी मुरादें, तो इबादत की कभी जरुरत न होती !!

Couples Best Shayari

23. हम दुनिया से दूर रहते हैं, उनकी याद में चूर रहते।
कोई जांचता नहीं इन निगाहों मे, जबसे दिल में हजूर रहते हैं।

24.  कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको।
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।।

Best Hindi Shayari Collection

25. जीते जी कौन कदर करता है किसी की ।
ये तो मौत है जो इंसान को अनमोल बना देती है।

26. ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक़्त देखकर।
ऐसा वक्त लाउंगा मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर।।

27. मेरी लफ़्ज़ों में जिंदा रहने वाली , मैं तेरी खामोशियों से मर रहा हूं।

Shayari For Lover's

28. चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़ कर। कदर क्या होती है एक दिन तुझे वक़्त बतायेगा।

29. सजदे में कोई कमी तो नहीं थी ऐ खुदा।
क्या मुझ से ज्यादा किसी और ने मांगा था उसे।

30. जिंदगी से शिकवा नहीं कि  उसने हमें गम का आदि बना दिया।
गिला तो उनसे है जिन्होंने रोशनी की उम्मीद दिखा कर दिया ही बुझा दिया।

Shayari For Girlfriend

31.  पहले मुफ्त मे लुटाकर इसकी अादत लगाई जाती है,
इश्क हो या नशा दोनो की दुगनी किमत वसूली जाती है।

32.  जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है। हकीकत बोली जो बंद आंखों में अपना होता है खुली आंखों में वही सपना होता है।

33. पत्थर नहीं  हूं मुझमें भी नमी है। अपना दर्द बयां नहीं करता बस इतनी ही कमी है।।

34. हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..

35. कह गई कान में आ कर तेरे दामन की हवा,
साहिबे - होश वही है कि जिसे होश नहीं ..

Shayari For Boyfriend

36. हाँ, गलती तुम्हारी नहीं बल्कि मेरी थी
जो कोशिश कर रही थी , की हम जुदा ना होते

 

37. कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं कि हम चुप से हो जाते हैं,, और सोचते हैं, क्या हम इतने बुरे हैं!


38. जब नाराजगी किसी बहुत खास से होती है तो इंसान चिल्लाता नहीं रो देता है।


39. अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में।


40. मेरे अलावा काफ़ी लोग हैं उसकी जिंदगी में,अब मैं रहूं या ना रहूं क्या फर्क पड़ता है।


41. किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहते का इनाम

दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता।


42. आज खुद को बहुत गौर से देख रहे थे, खुद में, शायद तुम्हें ढूंढ रहे थे।


43. ढेर सारी तस्वीरें तो नहीं तेरे साथ पर मैंने हर ख्वाब में तुम्हें ही देखा है।


44. इंसान किसी चीज की कीमत बस दो बार समझता है,मिलने से पहले और खोने के बाद????????????


45. #‎कैसे‬ ☝ हो ‪#‎जाऊँ‬ 😌 ‪#‎MAIN_तुम‬ 👦 से ‪#‎जुदा‬, 😔

#‎धडकन_के_बग़ैर‬ 💓 कोई ‪#‎JINDA_रह‬ ☝ सकता है ‪#‎भला‬.... ? 😘👩


46. ????????दो गज से जरा ज़्यादा जगह देना कब्र में मुझे।।????????।।किसी की याद में करवट बदले बीना मुझे नीद नही आती


47. प्यार पर भरोसा करो लोगों पर नहीं, लोगों ने दिल तोडा है प्यार ने नहीं।


48. जब नाराजगी किसी बहुत खास से होती है तो इंसान चिल्लाता नहीं रो देता है।


49. उम्र भर खुद को समझाना पड़ता है, दिल को दिल बनाना पड़ता है।


50. उसे देखने के बाद हमारा हाल कुछ ऐसा हो जाता है, जख्म सूखने के बाद भी ताजा हो जाता है।


51. बचपन में दांत टूटते थे और जवानी में दिल।


52. आसूं अपने आप आने लगते हैं रातों को ये सोच कर की कोई था जो कहता था…अभी सोना मत बात करनी है…51


53. अगर तुम खुश हो हमसे दूर रहकर तो…खुदा करे हम तुम्हे कभी ना मिलें!


 54. #‎MERE‬ 👦 इस ‪#‎DIL_को‬ ❤ ‪#‎तुम‬ 👩 ही ‪#‎रख_लो‬, 😌
#‎बड़ी_फ़िक्र‬ 😌 रहती है ‪#‎इसे_TUMHARI‬ ।। 😘👩

55. उसको तो बस दिल तोडना आता है, याद न करने का हर बहाना आता है।


56. उसको बेवफा कहकर..अपनी ही नजर में गिर जाते है हम…वो प्यार भी अपना थाऔर वो पसंद भी अपनी थी.


57. जो तेरे दूर जाने पर भी मेरे साथ रहा, वह और कुछ नहीं बस तेरा ही एक एहसास था।


58. जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है

जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!


59. कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं कि हम चुप से हो जाते हैं,, और सोचते हैं, क्या हम इतने बुरे हैं!


60. सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!!


61. "अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !  लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!


62. वो हमसे फुर्सत में इश्क करते थे, हमें उनसे इश्क़ करने से फुर्सत ना थी।


63. वो खुस है इतनी कि अब जी नही करता किउ्स्से पूछू कि हमारी याद आती है या नही.#sattu


64. तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।


65. लोग कितने बदलने लग जाते हैं ना, जरा सा वक्त बिताने के लिए इश्क़ भी कर लेते हैं।


66.  ज़िन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं।


67. ना जाने कैसे पढ़ते हैं वो मेरे दिल के जज्बात की उनके दिल पर ज़रा भी असर नहीं होता।


68. दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है,जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं !!


69. उम्र भर गैरों से बचने की नसीहत दे कर हर कदम पर अपनों ने लुटा है हमें।


Tuesday, November 22, 2022

बेस्ट साइकोलॉजी फैक्ट, (Best 7 psychology facts)

बेस्ट साइकोलॉजी फैक्ट,  (Best 7 psychology facts)

      बेस्ट साइकोलॉजी फैक्ट
  •  किसी इंसान से अधिक लगाव आपको बर्बाद कर सकता है क्योंकि लगाव से उम्मीदों का जन्म होता है और दूसरों से की गई उम्मीदें अंत में दुख का कारण बनती है।

  • जो लोग बुद्धिमान होते हैं वो अक्सर चीजों से बोर हो जाते हैं और ऐसे लोगों को Argument (बहस ) बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। इसी वजह से वो हर चीज नोटिस तो करते लेकिन वो चुपचाप रहना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उनको लगता है कि इस बहस में पड़ना उनके Time को खराब करना है भले वो उस Time का कुछ भी न कर रहे हो!

  • ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार जीवन में समझदार होने के बाद हम किसी से कितनी भी बार प्यार क्यों ना करें ले, लेकिन पहला प्यार हमेशा याद में रहता है फिर चाहे वह अच्छी याद हो या बुरी ।

  • ह्यूमन साइकोलॉजी में अनुसार हम जिस इंसान से प्यार करते हैं उससे ज्यादा समय तक गुस्सा नहीं रह सकते है। अगर वह गुस्सा 3 दिन से आगे बढ़ जाए तो समझ जाना चाहिए कि उस इंसान को आपसे सच्चा प्यार ही नहीं था।
  • ह्यूमन साइकोलॉजी जब दो इंसान बहुत समय से साथ रहने लगते हैं तो इस दौरान उन दोनों के दिमागी रिलेशनशिप मजबूत हो जाते हैं और कभी भी वो एक ही समय में समान शब्द का उच्चारण (Pronounced ) कर देते हैं।
  • हमें बचपन से सिखाया जाता है कि हम जैसा दूसरों के साथ Behave करेंगे वैसा ही को अपने साथ Behave करेंगे। लेकिन ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार ऐसा Possible नहीं है क्युकी हर किसी का व्यक्तित्व समान नहीं होता, अगर आप किसी की मदद करते जरूरी नहीं कि वह भी आपकी मदद करेगा।
  • अगर आप रात को सोने से पहले अपने विचारों को लिखते हैं वो लोग तनावमुक्त महसूस करते हैं। ( डायरी लिखना व्यर्थ के विचारों से मुक्ति पाने के लिए बहुत सकारात्मक पहल हो सकती है |

Best psychology facts

बेस्ट साइकोलॉजी फैक्ट,  (Best 7 psychology facts)

  • Too much attachment to a person can ruin you because attachment gives rise to expectations and expectations from others lead to unhappiness in the end.
  •  People who are intelligent often get bored with things and such people do not like Argument at all.  For this reason, he used to notice everything but he prefers to remain silent because he feels that getting into this debate is a waste of his time, even if he is not doing anything in that time!
  •  According to human psychology, no matter how many times we fall in love with someone after being sensible in life, but the first love always remains in the memory, whether it is a good memory or a bad one.
  •  According to human psychology, we cannot remain angry for a long time with the person we love.  If that anger goes beyond 3 days, then it should be understood that that person did not have true love for you.
  •  Human Psychology When two people start living together for a long time, during this time their mental relationship becomes strong and sometimes they pronounce the same word at the same time.
  •  We are taught from childhood that we will behave with ourselves as we behave with others.  But according to Human Psychology it is not possible because not everyone has the same personality, if you help someone it is not necessary that he will also help you.
  •  If you write down your thoughts before sleeping at night those people feel relaxed.  (Writing a diary can be a very positive initiative to get rid of useless thoughts.

रात में कुत्ते क्यों भोंकते हैं ( रोते ) हैं, (Why do dogs bark (cry) at night)

रात में कुत्ते क्यों भोंकते हैं ( रोते ) हैं ?


रात में कुत्ते क्यों भोंकते हैं ( रोते ) हैं ?

हिंदू धर्म शास्त्रों की मानें तो कुत्ते वह सब कुछ देख और सुन सकते हैं जो इंसान अपने इन आंखों से नहीं देख पाते। ऐसे में बताया जाता की कुत्ते उन लोगों को भी देख सकते हैं जो अब जिंदा नहीं है। जी हां दोस्तों कुत्ते आत्माओं को आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में कोई आत्मा रात में चलती चलती उनके आर-पार निकल जाती है तो बुरी तरह डर जाते हैं और रोना शुरू कर देते हैं। कई बार इनको कोई भूत प्रेत एक दूसरे से बात करता वह भी सुनाई देता है।


तो ऐसे में यह भौंकने और रोने लगते हैं। ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार यह रात को पितर एवं देवताओं को भी देख लेते हैं तब भी रोने लगते हैं। कुछ अन्य कारणों से भी कुत्ते रात में जोर-जोर से रोते हैं। बहुत ज्यादा अकेले महसूस करने पर भी यह रोने लगते हैं, अगर दिन में किसी अन्य कुत्तों को मारा देखते है तो रात को रोने लगते हैं। इनको अगर तेज भूख लगी हो और पूरे दिन भर में इन्होंने कुछ नहीं खाया हो तब भी रोते हैं ताकि कोई इन्हें भोजन दे दे पानी पिला दे ।


आप सभी से निवेदन है की अगर रात को यह भोके तो इन्हें कुछ न कुछ खिला दीजिए ताकि यह शांति से बैठ सके और फिर भी अगर रोए तो बिना मारे इन्हें गली से निकाले । यह भी जीव है चाहे इनके रोने से शुभ हो या अशुभ इनमे इनका कोई दोष नहीं है। इनका यह प्राकृतिक स्वभाव है यह वैसा करते हैं लेकिन हम मनुष्य सारे जीव हमारे हैं हमे इनकी सहायता करनी चाहिए। चाहे और कोई देखे ना देखे भगवान सब देख रहा है।

Why do dogs bark (cry) at night?

Why do dogs bark (cry) at night?

 According to Hindu religious scriptures, dogs can see and hear everything that humans cannot see with their eyes.  In such a situation, it is said that dogs can also see those people who are no longer alive.  Yes friends, dogs can easily see spirits.  In such a situation, if a soul walks across them while walking in the night, they get very scared and start crying.  Sometimes they hear some ghost talking to each other.

 So in such a situation, they start barking and crying.  According to the scriptures of astrologers, even after seeing the ancestors and deities at night, they start crying.  Dogs howl loudly at night for some other reasons as well.  They start crying even when they feel very lonely, if they see any other dogs killed during the day then they start crying at night.  Even if they are very hungry and have not eaten anything in the whole day, they cry so that someone gives them food and water.

 It is a request to all of you that if he cries at night, then feed him something so that he can sit peacefully, and even if he cries, take him out of the street without killing him.  These are also creatures, whether their crying is auspicious or inauspicious, there is no fault in them.  This is their natural nature, they do that, but we humans, all living beings are ours, we should help them.  Whether anyone else sees or not, God is seeing everything.


सपने के बारे में ये fact आप नहीं जानते होंगे, (You might not know this fact about dreams)

सपने के बारे में ये fact आप नहीं जानते होंगे, (You might not know this fact about dreams)

सपने के बारे में ये fact आप नहीं जानते होंगे।

अगर आपको नींद में सपने आने बंद हो जाए तो आप पागल भी हो सकते हैं। क्योंकि दिन में हमारा मन बहुत सी बातों को दबा और छिपा लेता है और रात सपने में उन दबी हुई बातों को निष्कासन होता है। इसलिए अक्सर हमें वही सपने आते हैं जिसकी हमे चाह होती है।


दिन में हम बहुत से दुखों से बचने के लिए बहुत सी चीजों को याद नहीं करते लेकिन रात के समय वो दबी हुई फीलिंग सपने में जरूर आती है। आप कभी नोटिस करना - दिन में यदि कोई ऐसा व्यक्ति हमारे मन में आ जाता है।


जिसके बारे में हम नहीं सोचना चाहते, तो हम खुद से कहते हैं कि छोड़ो न उस इंसान के बारे में मुझे सोचना ही नही हैं। लेकिन आपको क्या लगता है आपके अंदर वो बात दब गई ? नहीं ऐसा नहीं होता। वो बात बहुत बारीक लेवल पर मन के किसी हिस्से में छिप जाती है


और रात जब हम सोते हैं तो सपने में उस व्यक्ति से मुलाकात होती जिसके बारे में सुबह हमने सोचने से रोक लगाई थी। कई बार हमने सपने आ रहे होते और यदि एकदम से कोई हमें उठा देता है तो हो सकता हमारे सर में दर्द हो जाए या हो सकता हमारा पूरा दिन ही खराब निकले।


क्योंकि हम सपने के बिना जी नहीं पाएंगे। हमारे अंदर बहुत सारा कचरा इकट्ठा हो जाएगा, हमारे अंदर बारीक हिस्सों में वो बातें दब जायेंगी। रात सपने में अक्सर आप वो जिंदगी जीते हो जो आप असल जिंदगी में जीना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश जी नहीं पा रहे हो ।


रात भर में हम लगभग 12 बार सपने में प्रवेश करते हैं जिससे मन में दबी हुई इच्छा, गंदगी बाहर निकलती है और हमें सुबह बेहतर महसूस होता है। आपको जानकर हैरानी होगी आपको, नींद आने की वजह से बेहतर महसूस नहीं होता।


बल्कि सपने के द्वारा दबी और अधूरी इच्छाओं का निष्कासन होने की वजह से सारी गंदगी बाहर निकल जाती है तब आपको बेहतर महसूस होता है।

--------------------------------------------------------------------------

You might not know this fact about dreams.

 If you stop dreaming in your sleep, then you can also go mad.  Because during the day our mind suppresses and hides many things and at night those suppressed things are removed in dreams.  That's why we often get the same dreams that we want.


 During the day, we do not remember many things to avoid many sorrows, but at night, that suppressed feeling definitely comes in the dream.  Do you ever notice - if such a person comes to our mind during the day.


 About whom we do not want to think, then we say to ourselves that I do not want to think about that person.  But do you think that thing got buried inside you?  No, this does not happen.  That thing hides in some part of the mind at a very subtle level.


 And at night when we sleep, we would dream of meeting that person whom we had stopped thinking about in the morning.  Many times we used to have dreams and if suddenly someone wakes us up then we may get headache or our whole day may turn out to be bad.


 Because we will not be able to live without dreams.  A lot of garbage will accumulate inside us, those things will get buried in the finer parts of us.  Often in night dreams you live that life which you want to live in real life but due to some reason you are not able to live it.


 Throughout the night, we enter into dreams about 12 times, from which the pent-up desire, dirt comes out and we feel better in the morning.  You will be surprised to know that sleep does not make you feel better.


 Rather, due to the expulsion of suppressed and unfulfilled desires through the dream, all the dirt comes out, then you feel better.

मच्छर हमारे सिर के ऊपर क्यों मंडराते रहते है? || Why do mosquitoes keep hovering over our heads?

Amazing knowledge :- मच्छर हमारे सिर के ऊपर क्यों मंडराते रहते है? ||  Why do mosquitoes keep hovering over our heads?

मच्छर हमारे सिर के ऊपर क्यों मंडराते रहते है ?  

सिर पर मदराने वाले मच्छरों में ज्यादातर संख्या मादा मच्छरों की होती है। मादा मच्छर कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य पदार्थों ( पसीना, गंध और गर्मी सहित ) में रुचि रखती है जिसे हम लगातार निकालते हैं। 


मच्छरो के शरीर पर एंटीना पर सेंसर लगे होते हैं जो इन चीजों को पता लगाते हैं और भोजन के स्रोत का पता लगाने में उनकी मदद करते हैं।


अगर हमारे घने बाल और उन पर कुछ सुगंधित पदार्थ जैसे तेल या जेल लगाया हुआ है, तो इससे भी वह आकर्षित होते हैं।


मच्छरों को कार्बनडाइ ऑक्साइड काफी पसंद होती है, ऐसे में जब भी आप कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। तो सिर के ऊपर उड़ रहे मच्छर को इसकी गंध काफी पसंद आती है। इसी गंध के आकर्षण के चक्कर में मच्छर हमारे सिर के ऊपर मंडराते रहते हैं।


मच्छर को इंसान के शरीर से निकलने वाले पसीने की गंध काफी अच्छी लगती है। आपने अक्सर देखा है कि जिम या कसरत करने के बाद जैसे ही आप बाहर निकलते है मच्छरों की टोली आपके सिर को घेर लेती है। दरअसल सिर में बाल होते हैं ऐसे में वहां का पसीना जल्दी सुख नहीं पाता और मच्छर इसी का फायदा उठाते हैं ।


मच्छरो को बालों में लगाए जाने वाले तेल की खुशबू भी काफी पसंद आती है। मच्छरों को तेल की खुशबू लगते ही

वो आपके सिर के इर्द-गिर्द मंडराने लगते हैं।


मच्छर और कुछ अन्य प्रकार की मक्खियां आमतौर पर निर्जीव जगहों पर संगम (Mating ) करती हैं, जैसे कोई पेड़। लेकिन कभी-कभी ये किसी इंसान या किसी और जानवर के सिर का भी इस्तेमाल करते हैं।


मच्छर विशेष रुप से ऑक्टेनॉल (मानव पसीने में पाए जाने वाले एक रसायन ) के शौकीन है, इसलिए यदि हमें जब बहुत पसीना आ रहा होता है, तो हम इनके आसान लक्ष्य बन जाते हैं।

---------------------------------------------------------------------------

 Why do mosquitoes keep hovering over our heads?


 Most of the mosquitoes that bite on the head are female mosquitoes.  The female mosquito is interested in the carbon dioxide and other substances (including sweat, odor, and heat) that we constantly exhale.

 Mosquitoes have sensors on their antennae that detect these things and help them locate food sources.

 If we have thick hair and some perfumed substance like oil or gel has been applied on it, then it also attracts them.

 Mosquitoes love carbon dioxide, so whenever you release carbon dioxide.  So the mosquito flying overhead likes its smell very much.  Due to the attraction of this smell, mosquitoes keep hovering over our head.

 Mosquitoes like the smell of sweat coming out of the human body very much.  You have often seen that a group of mosquitoes surround your head as soon as you come out after gym or workout.  Actually, there is hair in the head, in such a way the sweat there does not get dry quickly and mosquitoes take advantage of this.

 Mosquitoes also like the smell of hair oil.  mosquitoes smell the oil

 They start hovering around your head.

 Mosquitoes and some other types of flies usually mate in inanimate places, such as a tree.  But sometimes they also use the head of a human or any other animal.

 Mosquitoes are particularly fond of octanol (a chemical found in human sweat), so if we're sweating profusely, we're easy targets.

Monday, November 21, 2022

जेलीफिश का जीवन

 दादी-नानी कहनियां सुनाया करती थीं. एक ऋषि था, जिसे वरदान मिला था. कई बार उसे मार दिया गया, लेकिन वह अपने राख में बची हड्डियों से जिंदा हो गया. वह अमर था. ऐसी कहानियों हमें बचपन में खूब लुभाती हैं. लेकिन जब हम बड़े होते हैं, तो यथार्थ में ये काल्पनिक लगने लगती हैं. अमरता एक मिथ्क लगने लगता है. लेकिन अगर ये कहा जाए कि इस दुनिया में ऐसा जानवर मौजूद है, जो अमर है. जिसने मौत को मात दे दी.  ज्यादा मत सोचिए, आज के Knowledge पैकेज में हम आपको इसकी गुत्थी समझा देंगे

समुद्र के अंदर मौजूद है वह जानवर

समुद्र ऐसा स्थान हैं, जहां जानवरों की कमाल की विभिन्नता पाई जाती है. इनमें से ही एक है जेलीफिश. मेडूसा जैसे छवि बनाने वाले ये जीव गुब्बारे जैसा दिखता है. इसमें दोनों नर और मादा पाए जाते हैं. लेकिन इनके पैदा और मरने की कहानी काफी दिलचस्प है. ये कुछ ऐसा है कि इसे अमर जानवर कहा जाता है.

मौत को दे चुका है मात

दरअसल, जेलीफिश की पैदा होने की प्रक्रिया  मौत एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. ये अपना जीवन लार्वा के रूप में शुरू करते हैं. ये लार्वा समुद्र में बहते रहते हैं. और जैसे ही कोई सुरक्षित चट्टान मिलती है, तो चिपक कर पॉपिल में बदल जाते हैं. धीरे-धीरे ये पॉपिल की कॉलोनी जैसी बना लते हैं. इस पॉपिल कॉलोनी में से एक दिन एक नई जेलीफिश बाहर आती है. 


बीबीसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जब कोई जेलीफिश अपना जीवन पूरा कर लेती है, तो धीरे-धीरे से समुद्र की तली पर चली जाती है. जब ये सड़ने लगती है, तो कोशिकाएं कमाल की काम करती हैं. वे फिर से इकट्ठा होने लगती हैं. ये एक साथ आकर पॉलिप बनाती हैं. और इन्हीं पॉपिल में से नई जेलीफिश बाहर आती हैं, जिसमें वही कोशिकाएं होती हैं. 

alternative methods of medicine, (आयुर्विज्ञान की वैकल्पिक पद्धतियां)

 आयुर्विज्ञान की वैकल्पिक पद्धतियां  1. आयुर्वेद जीवन का ज्ञान है जो मानव जीवन के लिए दुख के उत्तरदायी कारकों पर विस्तृत विचार करता है। सा...