सपने के बारे में ये fact आप नहीं जानते होंगे।
अगर आपको नींद में सपने आने बंद हो जाए तो आप पागल भी हो सकते हैं। क्योंकि दिन में हमारा मन बहुत सी बातों को दबा और छिपा लेता है और रात सपने में उन दबी हुई बातों को निष्कासन होता है। इसलिए अक्सर हमें वही सपने आते हैं जिसकी हमे चाह होती है।
दिन में हम बहुत से दुखों से बचने के लिए बहुत सी चीजों को याद नहीं करते लेकिन रात के समय वो दबी हुई फीलिंग सपने में जरूर आती है। आप कभी नोटिस करना - दिन में यदि कोई ऐसा व्यक्ति हमारे मन में आ जाता है।
जिसके बारे में हम नहीं सोचना चाहते, तो हम खुद से कहते हैं कि छोड़ो न उस इंसान के बारे में मुझे सोचना ही नही हैं। लेकिन आपको क्या लगता है आपके अंदर वो बात दब गई ? नहीं ऐसा नहीं होता। वो बात बहुत बारीक लेवल पर मन के किसी हिस्से में छिप जाती है
और रात जब हम सोते हैं तो सपने में उस व्यक्ति से मुलाकात होती जिसके बारे में सुबह हमने सोचने से रोक लगाई थी। कई बार हमने सपने आ रहे होते और यदि एकदम से कोई हमें उठा देता है तो हो सकता हमारे सर में दर्द हो जाए या हो सकता हमारा पूरा दिन ही खराब निकले।
क्योंकि हम सपने के बिना जी नहीं पाएंगे। हमारे अंदर बहुत सारा कचरा इकट्ठा हो जाएगा, हमारे अंदर बारीक हिस्सों में वो बातें दब जायेंगी। रात सपने में अक्सर आप वो जिंदगी जीते हो जो आप असल जिंदगी में जीना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश जी नहीं पा रहे हो ।
रात भर में हम लगभग 12 बार सपने में प्रवेश करते हैं जिससे मन में दबी हुई इच्छा, गंदगी बाहर निकलती है और हमें सुबह बेहतर महसूस होता है। आपको जानकर हैरानी होगी आपको, नींद आने की वजह से बेहतर महसूस नहीं होता।
बल्कि सपने के द्वारा दबी और अधूरी इच्छाओं का निष्कासन होने की वजह से सारी गंदगी बाहर निकल जाती है तब आपको बेहतर महसूस होता है।
--------------------------------------------------------------------------
You might not know this fact about dreams.
If you stop dreaming in your sleep, then you can also go mad. Because during the day our mind suppresses and hides many things and at night those suppressed things are removed in dreams. That's why we often get the same dreams that we want.
During the day, we do not remember many things to avoid many sorrows, but at night, that suppressed feeling definitely comes in the dream. Do you ever notice - if such a person comes to our mind during the day.
About whom we do not want to think, then we say to ourselves that I do not want to think about that person. But do you think that thing got buried inside you? No, this does not happen. That thing hides in some part of the mind at a very subtle level.
And at night when we sleep, we would dream of meeting that person whom we had stopped thinking about in the morning. Many times we used to have dreams and if suddenly someone wakes us up then we may get headache or our whole day may turn out to be bad.
Because we will not be able to live without dreams. A lot of garbage will accumulate inside us, those things will get buried in the finer parts of us. Often in night dreams you live that life which you want to live in real life but due to some reason you are not able to live it.
Throughout the night, we enter into dreams about 12 times, from which the pent-up desire, dirt comes out and we feel better in the morning. You will be surprised to know that sleep does not make you feel better.
Rather, due to the expulsion of suppressed and unfulfilled desires through the dream, all the dirt comes out, then you feel better.
No comments:
Post a Comment