बेस्ट साइकोलॉजी फैक्ट
- किसी इंसान से अधिक लगाव आपको बर्बाद कर सकता है क्योंकि लगाव से उम्मीदों का जन्म होता है और दूसरों से की गई उम्मीदें अंत में दुख का कारण बनती है।
- जो लोग बुद्धिमान होते हैं वो अक्सर चीजों से बोर हो जाते हैं और ऐसे लोगों को Argument (बहस ) बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। इसी वजह से वो हर चीज नोटिस तो करते लेकिन वो चुपचाप रहना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उनको लगता है कि इस बहस में पड़ना उनके Time को खराब करना है भले वो उस Time का कुछ भी न कर रहे हो!
- ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार जीवन में समझदार होने के बाद हम किसी से कितनी भी बार प्यार क्यों ना करें ले, लेकिन पहला प्यार हमेशा याद में रहता है फिर चाहे वह अच्छी याद हो या बुरी ।
- ह्यूमन साइकोलॉजी में अनुसार हम जिस इंसान से प्यार करते हैं उससे ज्यादा समय तक गुस्सा नहीं रह सकते है। अगर वह गुस्सा 3 दिन से आगे बढ़ जाए तो समझ जाना चाहिए कि उस इंसान को आपसे सच्चा प्यार ही नहीं था।
- ह्यूमन साइकोलॉजी जब दो इंसान बहुत समय से साथ रहने लगते हैं तो इस दौरान उन दोनों के दिमागी रिलेशनशिप मजबूत हो जाते हैं और कभी भी वो एक ही समय में समान शब्द का उच्चारण (Pronounced ) कर देते हैं।
- हमें बचपन से सिखाया जाता है कि हम जैसा दूसरों के साथ Behave करेंगे वैसा ही को अपने साथ Behave करेंगे। लेकिन ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार ऐसा Possible नहीं है क्युकी हर किसी का व्यक्तित्व समान नहीं होता, अगर आप किसी की मदद करते जरूरी नहीं कि वह भी आपकी मदद करेगा।
- अगर आप रात को सोने से पहले अपने विचारों को लिखते हैं वो लोग तनावमुक्त महसूस करते हैं। ( डायरी लिखना व्यर्थ के विचारों से मुक्ति पाने के लिए बहुत सकारात्मक पहल हो सकती है |
Best psychology facts
- Too much attachment to a person can ruin you because attachment gives rise to expectations and expectations from others lead to unhappiness in the end.
- People who are intelligent often get bored with things and such people do not like Argument at all. For this reason, he used to notice everything but he prefers to remain silent because he feels that getting into this debate is a waste of his time, even if he is not doing anything in that time!
- According to human psychology, no matter how many times we fall in love with someone after being sensible in life, but the first love always remains in the memory, whether it is a good memory or a bad one.
- According to human psychology, we cannot remain angry for a long time with the person we love. If that anger goes beyond 3 days, then it should be understood that that person did not have true love for you.
- Human Psychology When two people start living together for a long time, during this time their mental relationship becomes strong and sometimes they pronounce the same word at the same time.
- We are taught from childhood that we will behave with ourselves as we behave with others. But according to Human Psychology it is not possible because not everyone has the same personality, if you help someone it is not necessary that he will also help you.
- If you write down your thoughts before sleeping at night those people feel relaxed. (Writing a diary can be a very positive initiative to get rid of useless thoughts.
No comments:
Post a Comment